pitr-dosha

पितृदोष निवारण के अचूक उपाय

आप पितृदोष की पीड़ाओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो श्राद्ध पक्ष में पितरों की तृप्ति जरूर करे। श्राद्ध पक्ष के दौरान पितरों को धरती पर भेजा जाता हैं। पितृ आते है अपने वंशजों के चौखट पर प्रतीक्षा करते है।वे भोजन के लिए भूखे और प्यासे रहते हैं। यदि उनके नाम पर खिलाया नहीं जाता तो वे वापस भी नहीं जा सकते। उनके वंशज उनकी परवाह नहीं करते ,तो वे क्रोधित हो जाते,एक बात उन्हे आंखे नहीं होती उन्हे सिर्फ सुनाई देता हैं।जब उनके नाम का तर्पण ब्राह्मण द्वारा आवाहन सुनाई नहीं देता तो वे श्राप देते है। इसीलिए पितृपक्ष में पितरों की निर्धारित तिथि पर श्राद्ध जब तक करे तक तक आप उन्हे गयाजी या तीर्थस्थान पर तर्पण करके मुक्ति नहीं दिलाते।।

जब पितरों के निमित्त किसी भी जीवित इंसान या ब्राह्मण को पितरों के निमित्त दान देते हैं । वह दान में दी हुई वस्तु जब वह जीव उपयोग करते हैं तो पितरों को ऊर्जा शक्ति मिलती हैं पॉवर मिलता है,पितरों के आत्मा को शान्ति मिलती है।

कोई महान लोग ऐसे भी होते है जो माता पिता जीवित रहते हुए उनसे बात नहीं करते संबंध नहीं रखते। माता पिता की तीव्र इच्छा होती हैं बेटे से बात करने की वे इसी इच्छा के साथ मृत्यु हो जाती हैं तो भी पितृदोष लगता है।कोई माने या ना मानो ये सच है क्युकी उसने माता पिता को दुखी किया इसीलिए जब तक वे जीवित है तब तक उनकी खूब सेवा करे। मान सम्मान दे इससे भी पितृदोष मिटता है।

पितृ दोष के अचूक उपाय

१) रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करें।
२) अमावस्या और पूर्णिमा को मंदिरों में गरीबों को भोजन कराएं।
३) रोजाना गाय कुत्ते पक्षियों चींटियां को भोजन कराएं इससे भी पितृदोष का प्रभाव कम होगा।
४) बरगद के पेड़ पर रोज जल चढ़ाएं, ऐसी मान्यता है कि इससे पितरों की आत्मा को शान्ति मिलती हैं ।
५) नासिक में गोदावरी नदी, हरिद्वार में गंगा नदी, उज्जैन में शिप्रा नदी, गंगा यमुना और प्रयागराज में सरस्वती संगम जैसे धार्मिक स्थानों पर पवित्र जल में डुबकी लगाने से भी पितृदोष कम होता हैं ।
६) अस्पतालों में दवाई का दान करे, किसी जरूरतमंद बीमार की दवाई अस्पताल का खर्च उठाए , इलाज करने में सहायता करे ।
७) रोज सूर्यदेव को जल चढ़ाएं,ध्यान रहे कि वह जल आपके पैरो पर ना गिरे, नीचे बाल्टी रखकर जल इकट्ठा करके किसी पेड़ पौधे को डाल दे।

पितृदोष निवारण के अचूक उपाय

और भी अचूक उपाय वीडियो में है वीडियो जरूर देखिए